द्रव्य का वर्गीकरण – Classification of Matter

द्रव्य का वर्गीकरण

इसे दो भाग मे बाटा गया है

भौतिक द्रव्य (Physical Matter)

सामान्य रूप से यह तीन प्रकार के होते है अर्थात अवस्था के आधार पर इसे तीन भागों मे बाँटा जाता है।

  1. ठोस (Solid)
  2. द्रव (Liquid)
  3. गैस (Gas)

तापमान की असामान्य अवस्था मे, इन तीनों के अलावा, तीन और भौतिक द्रव्य की अवस्थाएँ  होती हैं।

  1. बोस-आइंस्टीन संघनित
  2. प्लाज्मा
  3. फर्मिऑनिक संघनित

रासायनिक द्रव्य (Chemical Matter)

यह तीन प्रकार के होते है। तत्व, यौगिक और मिश्रण।

(A) तत्व (Elements)

तत्वों को निम्नलिखित 4 वर्गो मे विभाजित किया जाता है।

  • धातु (Metal)
  • अधातु (Non-Metal)
  • उपधातु (Metalloid)
  • मिश्र धातु (Alloys)

(B) यौगिक (Compounds)

यह दो प्रकार के होते है।

  • कार्बनिक यौगिक (Organic Compound)
  • अकार्बनिक यौगिक (Inorganic Compound)

(C) मिश्रण (Mixtures)

इसके 2 प्रकार होते है।

  • समांगी मिश्रण (Homogeneous Mixtures)
  • विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous Mixtures)

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें