CVV नम्बर – आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो ज़रूर पढ़ें – SahiAurGalat

cvv kya hota hai

जब कभी हम अपने CREDIT या DEBIT Card से कुछ online खरीदते हैं, तब उस समय CVV नम्बर कि ज़रुरत पड़ती है। लेकिन ये होता क्या है, इसे कैसे खोजे ? इस तरह कि समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

CVV का Full Form यानी पुरा मतलब “Card Verification Value” होता है।

CVV Number क्या होता है ?

यह ज़्यादातर CREDIT या DEBIT Card के पीछे लिखा हुआ होता है। लेकिन किसी किसी कार्ड मे सामने भी होता है। यह 3 या 4 अंक (Digit) का हो सकता है, जैसे निम्नलिखित मे बताया गया है कि किस कार्ड मे आगे और किस कार्ड मे पिछे तथा कितने अंक का होता है।

ध्यान दें : OTP यानी वन टाइम पासवर्ड और कार्ड पिन नंबर, मे से कोई भी CVV नम्बर नहीं होता है। सीवीवी नम्बर एक अलग नम्बर होता है, जो आगे की लेख मे बताया गया है।

Mastercard, Visa, RuPay, & Discover कार्ड के पिछे (Back Side) मे सी.वी.वी. नम्बर होता है तथा 3 अंक (Digit) का होता है।

American Express कार्ड के आगे (Front Side) मे सी.वी.वी. नम्बर होता है तथा 4 अंक (Digit) का होता है।

CVV का इस्तेमाल क्यूँ होता है?

इसका इस्तेमाल इस लिये होता है ताकि Online merchant (ऑनलाइन व्यापारी) को यह ज्ञात हो सके कि आपके पास physical क्रेडिट या डेबिट कार्ड है। अतः आप किसी भी तरह के धोखा से सुरक्षित है।

लगभग हर तरह की ऑनलाइन ख़रीदारी मे आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नम्बर, expiry date, PIN नंबर, Grid नम्बर और ओ.टी.पी. के साथ सी.वी.वी. नंबर की भी ज़रूरत पड़ती है!

अब सोचने की बात यह है की otp नंबर तो आपके मोबाइल पर आएगा और कार्ड का pin नंबर आपको मालूम हैं। बाकी बचा कार्ड नम्बर, expiry date, सीवीवी नम्बर और Grid नम्बर, जो की कार्ड पर होता है।

अतः आपको लग रहा होगा की आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड किसी के हाथ लग भी जाएगा तो वह कुछ भी नहीं कर सकता है। क्यूंकी OTP नम्बर और कार्ड का पिन नम्बर आपके पास है। है न… हम्म….लेकिन वास्तव मे ऐसा नहीं है ! हाँ मै सही कह रहा हूँ !

ऑनलाइन दुनिया मे कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं, जहाँ केवल कार्ड नंबर, expiry date, सी.वी.वी. नम्बर और Grid नम्बर से भी ख़रीदारी का लेन-देन हो जाता है। इसका मतलब यह हुआ की अगर आपका कार्ड किसी के हाथ लग गया तो, आपके अकाउंट से पैसा चोरी हो सकता है।

इसे और भी कई नाम से जाना जाता है। जैसे – Card Security Code (CSC), Signature Panel Code (CPC), Card Verification Code (CVC) इत्यादि।

धन्यवाद !

One thought on “CVV नम्बर – आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो ज़रूर पढ़ें – SahiAurGalat

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें