वर्डप्रेस वेबसाइट/ब्लॉग में कैसे केटेगरी डिलीट करें ? – SahiAurGalat

delete-category
वोर्डप्रेस मे delete categories का फोटो

वर्डप्रेस में कभी ज़रूरत पढ़ने पर कोई एक या अधिक category को delete करना चाहते हैं? मै आपको 5-स्टेप में बताऊंगा की कैसे वर्डप्रेस केटेगरी को डिलीट करें।

कैटेगरी डिलीट करने से पहले वोर्डप्रेस मे category add करना जानें, अगर आपको नहीं पता है तो !

Delete categories in WordPress 6 स्टेप मे

स्टेप 1:

अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में लॉग इन कर लें। फिर अपने डैशबोर्ड पर दिख रहे post के category बटन पर क्लिक करें।

जैसा की निचे फोटो में लाल रंग के बॉक्स में दिख रहा है।

post-category

स्टेप 2:

क्लिक करने के बाद अब आपको categories का डैशबोर्ड दिख रहा होगा, जिसमे आपके वेबसाइट की सभी केटेगरी दिख रही होगी। जैसा की निचे दिए गए फोटो में लाल बॉक्स के अन्दर दिख रहा है।

categories

स्टेप 3:

जो भी category आप डिलीट करना चाहते है, उसे टिक्क (tick) कर लें। जैसा की निचे फोटो में टिक्क करके दिखाया गया है।

mark-tick

स्टेप 4:

टिक्क करने के बाद ऊपर दिए गए बल्क एक्शन (bulk actions) वाले बटन पर क्लिक कर, डिलीट (delete) विकल्प को चुनें। निचे फोटो में देख कर पूर्णतया समझ लें।

select-delete

स्टेप 5:

और अंत में डिलीट विकल्प चुनने के बाद, बगल में दिए हुए apply बटन पर क्लिक करें। apply बटन पर क्लिक करते ही आपकी मनमुताबिक केटेगरी पूर्ण रूप से डिलीट हो जाएगी।

apply

परिणाम स्टेप :

निचे दिए गएँ फोटो में आपको हरे रंग के बॉक्स में categories deleted का विकल्प दिख रहा होगा। जो यह सुनिश्चित करती है की चुने गए category डिलीट कर दिए गएँ है। मै आशा करता हूँ की आप सीख गए होंगे की How to delete categories in WordPress blog or website।

categories-deleted

धन्यवाद !

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें