6 आसान स्टेप मे यूट्यूब चैनल बनाएँ और पैसे कमाएँ – SahiAurGalat

यूट्यूब से पैसे कमायें

नमस्ते, मैं इस लेख में आपको बताऊंगा की “यूट्यूब से कैसे पैसा कमाना शुरू करें “। शुरू करने से पहले मै आपको एक बात बताना चाहूँगा।

यूट्यूब एक विडियो शेयरिंग वेबसाइट है। जिस पर आपको अपना एक सत्यापित (Verified) यूट्यूब अकाउंट बनाकर, अपने Adsense अकाउंट से जोड़ना होगा। फिर आप अपना विडियो बनाकर डाल सकते है। तथा उन विडियो से पैसे कमा सकते है। परन्तु !!!!

इस बात का ध्यान रहे की, आप हमेशा YOUTUBE और ADSENSE के सभी “नियम व शर्त” का बखूबी पालन करें।

तो मै ये उम्मीद करता हूँ की, आपको ऊपर बताई गयी बात समझ में आ गयी है। ठीक है फिर, अब बिना देरी किये बगैर शुरू करते है।

6 आसान स्टेप में यूट्यूब अकाउंट बनायें

स्टेप 1:
सबसे पहले आप ( https://www.youtube.com ) पर जाएँ। आपको ऊपर दाहिने तरफ कोने में SIGN IN का बटन दिख रहा होगा।

SIGN IN

स्टेप 2:
SIGN IN
के बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, आप जिस “जीमेल आई.डी.” से अपना YouTube अकाउंट बनाना चाहते हैं। उस जीमेल आई.डी तथा आई.डी पासवर्ड को डालकर यूट्यूब में Sign In कर लें।
[ कैसे “जीमेल आई.डी.” बनायें – यहाँ सीखें ]

Sign In करने के बाद, sign in वाले स्थान पर एक गोलाकार विकल्प बन जाएगा (जैसा की निचे फोटो में A बिन्दु द्वारा दर्शाया गया है)। उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक चतुर्भुज नुमा बॉक्स खुलकर आएगा। उस बॉक्स में दिए गए ” My channel ” वाले विकल्प पर क्लिक करें (जैसा की निचे फोटो में B बिन्दु द्वारा दर्शाया गया है।

My Channel

स्टेप 3:
अब आपके सामने एक और बॉक्स खुलकर आएगा, जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। उस बॉक्स के FIRST NAME और LAST NAME वाले विकल्प को अपने मनमुताबिक भरें। फिर CREATE CHANNEL वाले विकल्प पर क्लिक करें।

create channel

स्टेप 4(अ):
अब निचे दिए गए फोटोनुमा एक पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको CUSTOMIZE CHANNEL वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

customize channel

स्टेप 4(ब):
CUSTOMIZE CHANNEL वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आप अगले स्टेप की तरफ बढेंगे। जैसा की आप निचे फोटो में देख पा रहे होंगे, इस पेज पर 5 विकल्प है। इन सभी विकल्पों को एक-एक करके भरना शुरू कीजिये।

youtube channel design
  • 1 विकल्प है Edit Channel Icon : यानी आपके चैनल का लोगो अर्थात प्रतीक चिन्ह, जो की वर्गाकार होना चाहिए।
  • 2 विकल्प है Channel Description : चैनल विवरण।
  • 3 विकल्प है Add Channel Art : 2560 X 1440 के साइज़ में एक बढ़िया सा अपने चैनल के बारे में फोटो लगायें।
  • 4 विकल्प है Channel Setting : अपने चैनल के लिए कुछ ज़रूरी सेटिंग्स यहाँ से कर लें।
  • 5 विकल्प है Edit Links : यहाँ पर आप अपने चैनल के बारे में लीखें तथा आप अपना ईमेल आई.डी. डाल सकते है, जो की भविष्य में चैनल से सम्बंधित बिज़नेस बात के लिए कोई आपसे से ईमेल के ज़रिये संपर्क कर सके। अपने सोशल पेज के लिंक (जैसे – फेसबुक, ट्विटर) भी यही सेट कर सकते है।

आप इन सभी विकल्पों को बाद में भी आराम से भर सकते हैं।

स्टेप 5:
अब Video Manager या फिर Creator Studio विकल्प पर क्लिक करें। मान लीजिये की मैंने विडियो मेनेजर के विकल्प पर क्लिक किया।

ch

क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा (निचे दिए गए फोटोनुमा)। अब आप Channel वाले विकल्प पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद आपके सामने status and features का पेज खुलकर आएगा। अब आप Verify वाले विकल्प पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके अकाउंट को सत्यापित करने के लिए एक विकल्प खुलकर आयेगा। जिसमे सबसे पहले आपको अपने देश का नाम चुनना है, यानी भारत (India)।

फिर उसी के निचे “call me” अथवा “text me” वाला विकल्प चुनें। चुनने के बाद आप अपना एक मोबाइल नंबर डालें और SUBMIT बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर कॉल या मेसेज से 6 अंक का “पुष्टि संख्या” यानी वेरिफिकेशन कोड मिलेगा।

कोड मिलते ही तुरंत उसे वेरिफिकेशन विकल्प में सही सही डालकर पुष्टि कर लें।

verify

बधाई हो! आपका यूट्यूब चैनल VERIFIED हो गया है। अर्थात आपका यूट्यूब अकाउंट लगभग बन चुका है।

आपको Continue का बटन दिख रहा होगा (जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है) उस बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप फिर status and features वाले पेज पर चले जायेंगे। यहाँ कुछ देर रुकिए और निचे ध्यान से पढना शुरू कीजिये।

verified

अब !!!………….

आपको बहुत ही अहम स्टेप को अनुसरण यानी फॉलो करना है। यूट्यूब अकाउंट पर डाले जाने वाले हर विडियो से पैसा कमाने के लिए एक “मुद्रीकरण आवेदन (Monetization Application)” भरना होगा।


यूट्यूब चैनल के लिए मुद्रीकरण आवेदन करें

मुद्रीकरण आवेदन (Monetization application) adsense कंपनी द्वारा भरवाई जाती है। हालाँकि यूट्यूब और adsense दोनो ही गूगल की कंपनी है।

जब आप इस आवेदन की एक एक स्टेप को सही सही पूरा कर लेते है, तब आप adsense के सत्यापित पार्टनर बन जाते हैं। और फिर सत्यापित पार्टनर बनने के बाद ही adsense आपके विडियो पर विज्ञापन (ad) डालता है, जिससे आप पैसे कमाते हैं।

तो चलिए आगे बढें और monetization application भरके adsense के सत्यापित पार्टनर बन जाएँ।

स्टेप 6(A):

  • जैसा की आपने यूट्यूब अकाउंट verified तक स्टेप पूरा कर लिया है। अब आप monetization वाले विकल्प के ENABLE बटन पर क्लिक करें।
click on monetization enable
  • क्लिक करते ही आपके सामने निचे दिए गए फोटोनुमा पेज खुलकर आएगा। Start वाले बटन पर क्लिक करें और फिर सभी विकल्प को चुन (select) कर, I Agree वाले बटन पर क्लिक करके YouTube Partner Program के लिए पुष्टि करें।

स्टेप 6(B):

  • अगला स्टेप है adsense अकाउंट sign up करना। अगर आपके पास पहले से ही adsense अकाउंट है तो भी और नहीं है तो भी, आप इस स्टेप के Start बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही NEXT का विकल्प आएगा।
sign up for adsense
  • जैसे ही NEXT बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही जीमेल से sign in करने के लिए एक पेज खुलेगा।
  • अगर आपके पास पहले से ही adsense अकाउंट है तो, उसके adsense ईमेल आई.डी. से चाहें तो sign in कर सकते है। sign in करते ही Accept Association का विकल्प आएगा।
  • उस विकल्प वाले बटन पर क्लिक कर पुष्टि कर लें। पुष्टि करते ही adsense स्वतः ही यूट्यूब पेज पर ले आएगा। इसका मतलब आपने अपने youtube को adsense से जोड़ लिया है। adsense कुछ घंटे या दिनों में आवेदन जांच कर स्वीकृति (APPROVED) मेसेज कर देगा।
  • और अगर नहीं है या फिर नया बनाना चाहते है तो, अपने मनमुताबिक जीमेल अकाउंट से, आई.डी. और पासवर्ड डालकर sign in करें।
  • sign in करते ही आप adsense के आधिकारिक पेज पर जायेंगे। जहाँ पर आपको अपने बारे में कुछ सामान्य जानकारी, दिए गए विकल्प में सही सही भरना होगा।
  • भरने के बाद adsense के terms & conditions को स्वीकार कर, दिए गए बॉक्स में टिक कर दें। और फिर “CREATE ACCOUNT” बटन पर क्लिक कर पुष्टि करें।
  • पुष्टि (ACCEPT) करने के बाद adsense स्वतः ही पेज पुनर्निर्देशित कर यूट्यूब के पेज पर वापस कर देगा। अंततः जैसे ही adsense कंपनी आपके एप्लीकेशन को जांच कर स्वीकृत (APPROVE) कर लेगी। वैसे ही आपको आपके जीमेल पर स्वीकृति मेसेज भेज देगी।

स्टेप 6(C):

  • अब मुद्रीकरण प्राथमिकताओं का चुनाव करें (Set Monetization Preferences) – यानी आप किस तरह की विज्ञापन अपने विडियो पर लगाना चाहते हैं।
  • 4 तरह की यूट्यूब विज्ञापन होती है – display ads, overlay ads, sponsored cards और skippable video ads।
  • Start के बटन पर क्लिक कर चारो विकल्प को चुन लें और पुष्टि कर लें।

स्टेप 6(D):

  • तो अब क्या ? मुबारक हो! आपका पूर्णतया यूट्यूब चैनल बन चुका है।
  • अपना विडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दें और 10,000 व्यूज (VIEWS) पूरा होते ही यूट्यूब स्वतः आपके सारे विडियो को फिर से देखेगा।
GET REVIEWED
  • और सब कुछ सही रहा तो (ऊपर बताये गए नियमों का सही से पालन किया है तो डरने की कोई ज़रूरत नहीं है) आपके चैनल पर मुद्रीकरण शुरू (MONETIZATION STATUS ENABLED) कर दिया जाएगा।
MONETIZATION STATUS ENABLED

यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करें

विडियो अपलोड करने के लिए अपने चैनल पर Sign in करने के बाद, पेज के दाहिने तरफ, ऊपर कोने में, sign in वाले विकल्प के बगल में ऊपर की तरफ एक तीर बने हुए विकल्प पर क्लिक करना होगा। निचे फोटो से समझें!

upload video

अंत में फिर से एक बार और संक्षिप्त में जान लेते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाने के लिए:

  1. सबसे पहले आप (youtube.com) पर जाएँ।
  2. SIGN IN के बटन पर क्लिक कर, अपने जीमेल आई.डी. से sign in कर लें।
  3. sign in करते ही आपको एक बॉक्स दिखेगा, उस बॉक्स में अपने चैनल का नाम लिखें फिर पुष्टि कर आगे बढ़े।
  4. अब आप CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करके चैनल का लोगो, कवर फोटो, सोशल पेज लिंक तथा बाकी दिए गए ज़रूरी सेटिंग्स पूरा करें।
  5. उसके बाद Video Manager या फिर Creator Studio पर क्लिक कर, चैनल वाले विकल्प पर जाएँ। यहाँ पर “VERIFY” बटन पर क्लिक कर, वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  6. फिर वापस “Channel” वाले विकल्प पर जाएँ, वहा दिए गए Monetization विकल्प के “Enable” बटन पर क्लिक कर, मुद्रीकरण आवेदन को पूरा कर सक्षम (Enable) करें। यूट्यूब चैनल बनाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी। अब आप नियमों व शर्तों को ध्यान में रखकर विडियो अपलोड करें और पैसे कमायें।

[ Youtube चैनल पर विडियो कैसे अपलोड करें : स्टेप By स्टेप<<=== ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें।

[ ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने के 5 सबसे बेहतर तरीके ] <<=== ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें।


धन्यवाद !

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें