भूल गए जीमेल पासवर्ड कैसे पाएँ – Reset Gmail Forgot password – SahiAurGalat

RESET GMAIL PASSWORD

जीमेल पासवर्ड बनाने के लिए फोटो

अरे यार मैं अपना जीमेल पासवर्ड भूल गया

परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं ब्रो…! जीमेल आई. डी. पासवर्ड भूल जाना आम बात है।

आपने जो पासवर्ड भूला दिया है उसे बस बदल सकते हैं, लेकिन दुबारा नहीं पा सकते !

हालाँकि पासवर्ड बदलने के कुछ दिन बाद, फिर से जीमेल अकाउंट सेटिंग में जाकर अपने मनचाहे पासवर्ड के रूप बदल सकते हैं।

आप फिर से भूले हुए जीमेल पासवर्ड को बदल कर नया पासवर्ड बना सकते हैं।

इसके लिए आपको जीमेल लॉग इन पेज पर जाकर अपना पासवर्ड बदलना होगा। इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए जीमेल द्वारा कुछ ज़रूरी जानकारी मांगी जाएगी। यह जानकारी वही होती है जो आपने यह जीमेल अकाउंट बनाते वक्त भरी थी।

तो एक एक स्टेप शुरू करने से पहले संक्षिप्त में जान लेते हैं। की कैसे..

भूल गये जीमेल पासवर्ड को दुबारा बनाने के लिए

  1. सबसे पहले https://accounts.google.com/signin पर जाएँ।
  2. अपना ईमेल आई.डी. डाले और Next बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  3. Forgot password? पर क्लिक करें।
  4. अब आप जीमेल द्वारा पूछे गए प्रश्न का ज़वाब दर्ज़ (Enter) करें। अथवा “Try a different question” पर क्लिक करके दुसरे प्रश्न के सही ज़वाब को दर्ज करें।
  5. अगर आप मोबाइल या ईमेल वाले प्रश्न को सही-सही दर्ज़ करके आगे बढ़ते हैं, तो दर्ज़ किये गए मोबाइल या ईमेल पर 6 अंक का कोड मिलेगा।
  6. उस कोड को भरकर Next वाले बटन पर क्लिक करें और अपना नया जीमेल पासवर्ड बना लें।

6 स्टेप्स को अनुसरण कर अपना जीमेल पासवर्ड बदलें

स्टेप : 1

जीमेल लॉग इन पेज पर जाएँ Sign in – Google Accounts

फिर जिस जीमेल आई.डी. का पासवर्ड भूल गए हैं उस जीमेल आई.डी. को डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

अपना ईमेल आई.डी. डालें

स्टेप : 2

Forgot Password ?, विकल्प पर क्लिक करें।

उस स्थान पर जहाँ निचे चित्र में तीर द्वारा दर्शाया गया है।

FORGOT PASSWORD पर क्लिक करें

स्टेप : 3

अब आपके सामने निचे दर्शाये गए तीनों चित्र (A,B,C) में से कोई एक विकल्प दिखाई देगा। अगर नहीं तो स्टेप : 4 पर जाएँ।

तीनों चित्र में निम्नलिखित प्रश्न पूछे गए है, अगर आपके पास पहले, दुसरे या फिर तीसरे प्रश्न का ज़वाब नहीं है तो, ” Try a different question “ पर क्लिक कर अगले प्रश्न वाले विकल्प की तरफ बढ़ें। अर्थात आप स्टेप : 4 पर जाएँ, जो मेरे हिसाब से बढ़िया विकल्प होता है।

इनमे से जिसका ज़वाब आपको मालुम है, वह ज़वाब भरें फिर Next बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

  • A – जो पासवर्ड आप भूलें हैं उसके पहले वाला पासवर्ड डालें।
  • B – आपने यह जीमेल अकाउंट कब (महीना और वर्ष) बनाया था।
  • C – आप कोई ऐसा जीमेल आई.डी. डालें जो इस भूले पासवर्ड वाले जीमेल आई.डी. से संबंध रखता हो। उस आई. डी. पर गूगल द्वारा कोड भेजा जायेगा। फिर उस कोड को आप जैसे ही डालकर आगे बढ़ेंगे। वैसे ही गूगल जांच कर देखेगा की यह आई.डी. इस भूले पासवर्ड वाले आई.डी. से पूर्ण रूप से संबंध रखता है की नही। अगर रखता है तो गूगल आपको आपका नया पासवर्ड बनाने के लिए विकल्प दे देगा। यानी आप सीधे अंतिम स्टेप में चले जायेंगे।
किसी एक प्रश्न का उत्तर दें

स्टेप : 4

यह मेरा पसंदीदा विकल्प है। अगर मै अपना जीमेल पासवर्ड भूलता हूँ, तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आई. डी. का सहारा लेता हूँ।

इस स्टेप में चित्र A, के अनुसार दिए गए उस मोबाइल नंबर को डाले…

  • जिसके अंत के 2 अंक, पूछे गए मोबाइल नंबर से मिलता हो।
  • यानी अगर पूछा गया मोबाइल नंबर [ ********16 ] है। तो आप अपने उस मोबाइल नंबर को डालें जिसके अंत में [ 16 ] हो।
  • यह वही मोबाइल नंबर है जो इस जीमेल आई.डी. को बनाते वक्त भरा गया था।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

अथवा चित्र B, के अनुसार दिए गए उस ईमेल आई.डी. को डाले…

  • जिसकी शुरुआत दिए गए शब्द से हुयी हो।
  • यानी अगर पूछा गया ईमेल आई.डी. [ rna********@gmail.com ] है, तो [ rna ] से शुरू होने वाले अपने ईमेल आई.डी. को डालें।
  • यह वही ईमेल आई.डी. होता है जो इस भूल गए पासवर्ड वाले ईमेल आई.डी. को बनाते वक्त डाला गया था।
  • ईमेल आई.डी. के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें जो पूछ रहा है

स्टेप : 5

क्लिक करते ही आपको उस मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आई. डी. पर (जो भी अपने डाला था) 6 अंकों का कोड मिलेगा।

उस कोड को वेरिफिकेशन कोड वाले स्थान पर डालें तत्पश्च्यात नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

6 अंक का कोड डालें

अंतिम स्टेप :

अंततः कोड डालते ही आपके सामने नया पासवर्ड बनाने के लिए पेज खुलेगा।

जहा पर दिए गए क्रिएट पासवर्ड वाले विकल्प में मनचाहा पासवर्ड डालकर अपने ईमेल आई.डी. का नया पासवर्ड बना लें।

नया पासवर्ड बनायें

धन्यवाद !

9 thoughts on “भूल गए जीमेल पासवर्ड कैसे पाएँ – Reset Gmail Forgot password – SahiAurGalat

  1. मै अपना जीमेल पासवर्ड् भूल गया हूं रिकवर करने के लिए अपना मोबाईल नंबर डालने के बाद एक कोड आता है उसे डालने के बाद मेरे ही जीमेल पर एक कोड भेजा जाता है यानी इसका मतलब मेरा जीमेल अकाउंट कहीं लॉगिन है अब मै अपना पासवर्ड कैसे रिसेट करू

  2. Main Sab kuch try krke thak gya hu ..
    Nhi ho raha koi hai jo mera reset kr skte password call 9462148505

    1. विमलेश जी, मैंने लेख में जैसे बताया है, आप वैसे अपना जीमेल पासवर्ड नया बनाकर अपने जीमेल को फिर से खोल सकते है। कृपया करके लेख को फॉलो करें, अथवा दिए गए विडियो लिंक को देखकर, अपना जीमेल पासवर्ड रिसेट कर लें।
      कमेंट करने के लिए शुक्रिया!

  3. mobile number dalne k baad jo code aata hai use dalne k baad bhi mera passward nhi create ho raha mai apne gmail ka passward bhul gaya hu

    1. Password create karte wakt, password me – Word, Number aur symbol – ye teeno dalkar new password create karen! JAISE – Vijay123@

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें